CM दौरा- आचार संहिता का अंदेशा इसलिए इस बार 10 की बजाए 4 तारीख को बुरहानपुर से डल सकती है लाड़ली बहना योजना की किस्त

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर – मध्यप्रदेश

बुरहानपुर । 4 अक्टूबर के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है इसलिए इस बार प्रदेश की लाड़ली बहनों को 10 की बजाए 4 तारीख को ही हर माह मिलने वाली 1250 रूपए की किस्त जारी हो सकती है। हालाँकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आचार संहिता की संभावनाओं के चलते किस्त जारी होने की चर्चा है। इसे लेकर सोमवार को इंदौर संभागायुक्त माल सिंह ने सभा स्थल, हेलीपेड का निरीक्षण किया।गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 4 अक्टूबर को बुरहानपुर विधानसभा में दौरा प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार दोपहर 1.30 बजे इंदौर संभागायुक्त माल सिंह बुरहानपुर पहुंचे। रेणुका माता मंदिर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में हेलीपेड और सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल ने उन्हें आयोजन की रूपरेखा से अवगत कराया।रेणुका मंडी क्षेत्र में ही सभा स्थल और पास में ही हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे सभा स्थल पहुंचेंगे। यहां सभा को संबोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर रविवार शाम में सांसद ने भी कलेक्टर, एसपी और अफसरों के साथ स्थल निरीक्षण किया था। वहीं सोमवार को संभागायुक्त ने निरीक्षण कर अफसरों को निर्देश दिए।सीएम के आगमन की तैयारी जोरों पर है। रेणुका मंडी क्षेत्र में जेसीबी से स्थल समतल कर पार्किंग, मंच आदि की व्यवस्था की जा रही है। हेलीपैड तैयार करने का भी काम चल रहा है। दरअसल सीएम यहां लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इससे पहले भी दो बार जिले में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित था, लेकिन नहीं हो पाया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी एक बार लाड़ली सम्मेलन में आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ था, लेकिन बाद में निरस्त होकर उनका कार्यक्रम इंदौर में हुआ था।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ‘‘महिला सम्मेलन‘‘ अंतर्गत रेणुका कृषि उपज मंडी समिति में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किश्त का अंतरण तथा जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। संभागायुक्त मालसिंह ने रेणुका कृषि उपज मण्डी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, मंच, साउंड सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, हैलीपेड, सुरक्षा व्यवस्था सहित इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
संभागायुक्त मालसिंह को कलेक्टर भव्या मित्तल ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य दायित्व सौंपे गये है। निरीक्षण अवसर पर अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर पल्लवी पुराणिक सहित अन्य जिला अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button