उच्च न्यायालय के निर्देशों को हो अक्षरसः पालन-सचिव/अपर जिला जज।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।

उच्च न्यायालय के बाल संरक्षण देखरेख समिति के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि मा0 उच्च न्यायालय के द्वारा बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु दिये गये निर्देशों का अक्षरसः पालन हो, उन्होने राजकीय बाल गृह के प्रभारी अध्यक्ष को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों के अन्दर नैतिक मुल्यों का विकास कर, बच्चों के अन्दर नई उर्जा एवं संचार हेतु कार्यक्रम का आयोजन तथा निबन्ध, योग, संगीत, चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिता का निरन्तर आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित करें।
निरीक्षण के दौरान सचिव के द्वारा राजकीय बाल गृह के प्रपत्रों का अवलोकन करने के उपरान्त उसे व्यवस्थित करने तथा ठण्ड के मौसम से बच्चों को बचाने के लिए पर्याप्त कम्बल तथा उनी कपड़ों की व्यवस्था पर्याप्त पायी गयी। सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक को यह निर्देशित किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के बाल संरक्षण देखरेख समिति द्वारा बच्चों के लिए पुस्तकालय की सूची अनुसार समस्त पुस्तके उपलब्ध रखी जाय। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी, ने कहा कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाये तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जायें ।
इस निरीक्षण में मुख्य रूप से राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button