घोसी नगर स्थित रामलीला मैदान से एसडीएम के निर्देश पर हटा अतिक्रमण।
घोसी नगर के रामलीला मैदान से अतिक्रमण हटवाते तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय आदि
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी नगर के मझवारारोड स्थित रामलीला मैदान पर हुए अतिक्रमण को बुधवार को एसडीएम सुमित कुमार सिंह के निर्देश पर तहसीलदारधर्मेंद्र पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाया।बाकी लोगों के द्वारा बरसात होने की बात कहकर वृहस्पतिवार को स्वंम हटाने की बात कही तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया कि मेरे कोर्ट में रामलीला कमेटी ने घोसी नगर के मझवारामोड स्थित रामलीला मैदान पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर वाद दाखिल किया था।
जिसपर मेरे न्यायालय ने आरोपियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर15दिन पूर्व सुचना देकर अतिक्रमण हटाने की बात कही थी।उसी क्रम में एसडीएम सुमित कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी के साथ पुलिस बल और नगर पंचायत कर्मचारियों को लेकर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही हुई।बरसात शुरू होने पर बाकी बचे अतिक्रमण करने वालो ने वृहस्पतिवार को स्वंम हटाने को लेकर समय मांगा गया।तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय ने सख्त निर्देश दिया कि कल तक सभी के अवैध अतिक्रमण हट जाय।अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।इस अवसर पर कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी, नायब तहसीलदार,एसआई ओमसिंह,सफाई नायक विमलेश कुमार, रामाकांत चौहान आदि के साथ तहसील एव नगर पंचायत कर्मचारी रहे।फ़ोटो।