पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने शिव सिंगार उर्फ़ राम सिंगार पुत्र रामकरण चौहान व उसके5 साथियों को अंतर्जनपदीय गैंग- 11 में किया सूचीबद्ध
रिर्पोट: राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़ / जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम उमरी शेखपुर के रहने वाले शिव सिंगार उर्फ़ राम सिंगार वह उसके पांच साथियों को आज पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अंतर्जनपदीय गैंग 11 में सूचीबद्ध किया l यह गैंग आजमगढ़ वह मऊ जनपद में वाहन चोरी कर अल्प श्रम से अधिक धन कमाने का कार्य करता था इन लोगों के विरुद्ध जनपद आजमगढ़ में जीयनपुर बिलरियागंज मुबारकपुर सिधारी मेहनगर व रानी की सराय थानों में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना थाना व थाना सराय लखनसी में कई वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं l
यह गैंग समाज विरोधी क्रियाकलाप व आपराधिक गतिविधियों मैं लिप्त रहा है इनकी आपराधिक गतिविधियों को रोकने रोकने हेतु गैंग सरगना शिव सिंगार चौहान उर्फ राम सिंगार चौहान ग्राम उमरी शेखपुर जीयनपुर आजमगढ़, सोनू चौहान पुत्र विजय चौहान महावतगढ़ जीयनपुर आजमगढ़, पंकज यादव पुत्र जयनाथ यादव बशारतपुर (मडैया )मोहम्मदाबाद गोहना मऊ, मनीष यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव उर्फ दरोगा यादव बशारतपुर (मढैया) मोहम्मदाबाद गोहना मऊ, विजय चौहान पुत्र स्वर्गीय दशरथ चौहान महावतगढ़ जीयनपुर आजमगढ़ व विवेक चौहान पुत्र चंद्रभान चौहान महावतगढ़ जीयनपुर आजमगढ़ को सूचीबद्ध किया है l