Burhanpur news:विधानसभा चुनाव की तैयारी:कलेक्टर ने कहा-80 साल से अधिक उम्र वालों या निःशक्तजन के घर जाकर लिया जाए वोट

रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की उपस्थिति में आज परमानंद गोविंदजीवाला ऑडोटोरियम में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत बीएलओ की ट्रेनिंग संपन्न हुई। चुनावी प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने समस्त बीएलओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सक्रियता एवं गंभीरता के साथ अपने-अपने कार्य-दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में बताया गया कि अस्सी वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने हेतु सुविधाएॅ उपलब्ध कराने तथा विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के नये दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में सिखायी जा रही बारीकियों को ध्यानपूर्वक सीखें। इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। बारी-बारी से बीएलओ से चर्चा भी की गई।वहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों के मद्देनज़र कमिश्निंग हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण का आज जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जायजा लिया गया। विदित है कि, कमिश्निंग हेतु दल गठित किये गये हैं। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कमिशनींग कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रेषित किये। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्धारित बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया।



