Azamgarh news:पूरे आन बान शान के साथ निकाली गई अमृत कलश यात्रा
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:अमृत कलश यात्रा को लेकर सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया विकासखंड के पोखरा गांव से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा निकाली गई।अमृत कलश यात्रा में मेरी माटी मेरा देश कलश लेकर समाजसेवी आशीष सिंह ग्राम प्रधान मुकेश प्रजापति प्रधान राजकुमार गांव गांव भ्रमण किए। साथ में क्षेत्र पंचायत सदस्य रामधन चौहान, दिनेश यादव ,श्याम राज निषाद, मोनू ,नितीश कुमार और ग्रामीणों में अभिमन्यु राय ,अभिमन्यु, रायसुधार यादव, जगरनाथ शर्मा, महेंद्र प्रजापति, राम समुझ गोड, मुसाफिर , सोनी सिंह, संतोष, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।