अपर जिला अधिकारी की अध्यछता मे कलेक्ट्रेट सभागार के अंदर आयोजित की गई सैनिक बंधुओं की बैठक
A meeting of Sainik brothers was organized inside the Collectorate auditorium under the chairmanship of Additional District Officer
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़
आजमगढ़ 12 फरवरी– अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं व सुझावों को सुना और आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ न्यायसंगत तरीके से निस्तारण किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमान्डर कुमार राजीव रंजग (अ0प्रा0) ने पूर्व सैनिकों को राज्य सैनिक निदेशालय व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया और बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में पूर्व सैनिक की व्यक्तिगत समस्या व सुझावों के लिए सम्पर्क कर सकते है।