अवैध मटका जुआर के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी

Police raid on illegal Matka gambler's den

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी निजामपुर पुलिस ने हसीन फरहान सिनेमा हॉल, के आस-पास नागोरी होटल के करीब चल रहे अवैध जुआ अड्डे पर देर रात बड़ी कार्रवाई की। इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शिपाई ज्ञानेश्वर भाईदास कोली की शिकायत पर इस छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस को लंबे समय से इस इलाके में अवैध जुए की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। मौके से उमर फारुख मोमिन, सोहेल अब्दुल कय्यूम शेख और हयात शाह आमान खान को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही १८७० रुपये नकद बरामद किए गए हैं। हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही कुछ आरोपी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई है। भिवंडी पुलिस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि शहर में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जुए के इस गोरखधंधे को जड़ से खत्म किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के सटोरियों और जुआरियों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button