New Life Care Hospital inaugurated

रिपोर्ट: राजिक शेख

अयोध्या:सोहावल ग्राम सभा के निकट जुबेर गंज सब्जी बाजार के पास में न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के वरिष्ठ नेता फिरोज खान उर्फ़ गब्बर व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सोहावल ब्लॉक चेयरमैन राम सुमेर भारती के द्वारा न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया गयां,हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर असगर अली ने बताया कि हमारे इस अस्पताल में आधुनिक मशीन हैं। इस अस्पताल में हर प्रकार के ऑपरेशन होते है। यहां 24 घंटा आकस्मिक सेवा भी उपलब्ध है। गरीब मरीजों के लिए भी कम रेट पर इलाज की सुविधा है,अब जो पेशेंट को फैजाबाद, लखनऊ दिखाने के लिए जाना पड़ता था। अब उन्हें सुविधाओं का लाभ इस अस्पताल में ले सकेंगे हमारा यह हॉस्पिटल वातानुकूलित है। जल्द ही इसमें आईसीयू वेंटीलेटर की भी सुविधा मरीज को मिलेगी। इस अवसर पर एजाज अहमद, खुर्शीद अहमद,मिर्जा बबलू, जयसिंह राणा, शोएब,आमिर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button