Up news:तीन बच्चों की मां ने लगाई फांसी

रिपोर्ट: अफताब आलम 

बरसठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में मंगलवार की सायं विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस घटना के पीछे का कारण घरेलू कलह बता रही है। गांव की सरिता देवी(38) अपने पति जसवंत पटेल के साथ मंगलवार की सायं अपने पति के साथ मड़ियाहूं दवा लेने गई थी। वहां से जांच कराने के बाद दवा लेकर घर पहुंची। उसके बाद उसका पति बाजार चला गया औऱ बच्चे बकरी चराने चले गए। इस दौरान सरिता ने कमरा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर टिनशेड के राड से लटककर जान दे दी। जब पति जसवंत पटेल घर पहुंचा तो किसी तरह से दरवाजा खोला तो सरिता का फंदे से लटकता शव मिला। सूचना उसके मायके नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव में दी गई। परिजन पहुंचे, हालांकि उनकी तरफ से किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बताया जा रहा जसवंत की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, खेती-बारी करके परिवार का गुजारा करता था। सरिता तीन बच्चों की मां थी, बड़ी बेटी नैंसी(17) ननिहाल में रहकर हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही है। छोटू(15) आठवीं व दीपक(10) पांचवीं का छात्र है। घटना के बाद से परिवार व बच्चों का रोकर बुरा हाल है। बरसठी के प्रभारी निरीक्षक गोविंददेव मिश्रा ने बताया कि विवाहिता का फंदे से लटकता शव मिला है। उसके तीन बच्चे थे। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह का लग रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button