गैंगस्टर एक्ट में वांछित जाकिर उर्फ सैफ गैंग के 25-25 हजार रुपये के इनामियां 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिर्पोट: आफताब आलम
आजमगढ़:अहरौला पुलिस में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 25000 रुपए के इनामिया दो अभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी जानकारी के मुताबिक दिनांक 30.09.2023 को वादी मुकदमा सुनील कुमार दुबे थानाध्यक्ष अहरौला आजमगढ़ की रिपोर्ट के आधार पर गोवध करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ द्वारा दिनांक 28.09.2023 को गैग चार्ट अनुमोदित किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 319/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम 1. जाकिर उर्फ सैफ पुत्र स्व0 अब्दुल रफीक सा0 कुरैशी टोला थाना अहरौला आजमगढ़, 2. आफताब कुरैशी पुत्र बेंचन उर्फ शमसुद्दीन सा0 कुरैशी टोला वार्ड नं0 08 माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, 3. नजरे आलम उर्फ शेरू पुत्र जौवाद सा0 राजापुर माफी थआना अहरौला जनपद आजमगढ़, 4. इफ्तेखार पुत्र मुस्ताक सा0 कस्बा माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, 5. दिलशाद उर्फ लालू पुत्र मुस्ताक सा0 कस्बा माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, 6. जीशान पुत्र मुश्ताक सा0 कस्बा माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, 7. रिजवान अहमद पुत्र अब्दुल रशीद सा0 वार्ड नं0 08 कस्बा माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, 8. काशीनोना पुत्र लल्लू सा0 टैनी थाना पवई जनपद आजमगढ़, 9. सरोज नोना पुत्र हरीलाल सा0 टैनी थाना पवई जनपद आजमगढ़, के पंजीकृत किया गया बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष अहरौला मय हमराह को सूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0सं0 319/23 धारा 3(1) यूपी0 गैगे0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तो 1. काशी नोना पुत्र लल्लू उम्र 27 वर्ष निवासी टैनी थाना पवई जनपद आजमगढ़, 2.सरोज नोना पुत्र हरीलाल उम्र 45 वर्ष निवासी टैनी थाना पवई जनपद आजमगढ़ को निजामपुर पुलिया से समय करीब 08.25 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।