आजमगढ़:रंगदारी मांगना व लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
राहुल पाण्डेय की रिपोर्ट
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा आज अलसुबह मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश रंगदारी सहित विभिन्न मामले में वांछित था।शहर कोतवाली पुलिस को शनिवार की अलसुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लूट व रंगदारी मामले में वांछित एक बदमाश शिवालिक अस्पताल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन के रास्ते कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी कर दी। अपने को पुलिस से घिरा देख उक्त बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में उक्त बदमाश के पैर में गोली लग गयी और वहीं गिर गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बदमाश की पहचान ओमान उम्र 21 वर्ष पुत्र सुभान निवासी बनकट थाना मुबारकपुर के रूप में की गयी। बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमान पर लूट, छिनैती, रंगदारी सहित विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज है।