मुंबई महाराष्ट्र:KYC अपडेट के नाम पर मुंबई में एक्ट्रेस के अकाउंट से उड़ाए रुपए,40 बैंक कस्टमर्स भी बने शिकार

रिपोर्ट:अजय कुमार मिश्रा
मुंबई में बैंक ग्राहकों के साथ एक बड़ी ठगी की घटना सामने आई है. इनमें एक फिल्मी एक्ट्रेस भी जालसाजी की शिकार हो गई. खबर के मुताबिक, मुंबई में एक प्राइवेट बैंक के कम से कम 40 ग्राहकों से उनके KYC और पैन कार्ड डिटेल को अपडेट करने के नाम पर फर्जी टेक्स्ट मैसेज के जरिए भेजे गए लिंक से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई.कथित धोखाधड़ी की शिकायत करने वाले 40 पीड़ितों में टीवी एक्ट्रेस श्वेता मेमन भी थीं. अपनी शिकायत में मेमन ने कहा कि पिछले गुरुवार को उन्होंने टेक्स्ट मॅसेज के जरिए आए एक लिंक पर क्लिक किया था, यह मानते हुए कि यह उनके बैंक का था. जो पोर्टल खुला, उसमें उन्होंने अपना कस्टमर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी दर्ज किया.एक्ट्रेस ने कहा कि उसे बैंक अधिकारी के रूप में एक महिला ने कॉल भी किया, जिसने उनसे अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त एक और ओटीपी डालने के लिए कहा. इसके बाद, उसके खाते से ₹57,636 डेबिट हो गए.



