सर्दी और खांसी से जूझ रहीं करिश्मा तन्ना ने दी हेल्थ अपडेट, बोलीं- ‘अब ठीक हो रही हूं’

[ad_1]

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने अपने प्रशंसकों को हेल्थ अपडेट दिया है। करिश्मा तन्ना ने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि सर्दी और खांसी से जंग जारी है लेकिन अब वो पहले से बेहतर हैं।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर करिश्मा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती नजर आईं, “हेलो दोस्तों, मैं अब बेहतर महसूस कर रही हूं। मेरी सर्दी और खांसी पहले से ठीक हो रही है। हालांकि, बांद्रा में निर्माण कार्य अभी भी चल रहे हैं, जो नहीं बदल रहे हैं। यह रुकने वाला नहीं है। इस बीच अपडेट है कि मैं ठीक हो रही हूं।”

करिश्मा तन्ना से पहले कई हस्तियों ने मुंबई में चल रहे निर्माण कार्य पर चिंता जताई और यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव को उजागर किया।

कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शहर में बढ़ती समस्या के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी।

उन्होंने सोशल मीडिया पर बृहन्मुंबई नगर निगम, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को मेंशन कर निराशा जताते हुए एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “सचमुच पूरा शहर खांस रहा है, शहर चलाने का यह कोई तरीका नहीं है। निर्माण को चरणबद्ध तरीके से करने की जरूरत है। हम घुट रहे हैं। स्वास्थ्य ही धन है, लेकिन ऐसा ही रहा तो हम सबसे गरीब शहर होंगे।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना ने साल 2001 में एकता कपूर की फैमिली-ड्रामा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अभिनय की शुरुआत की थी, जो भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक बन गया। इसके बाद करिश्मा कई सफल टेलीविजन शो का हिस्सा बनीं, जिनमें ‘पालकी’, ‘नागिन 3’, ‘कयामत की रात’, ‘कहीं तो मिलेंगे’, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘एक लड़की अंजानी सी’, ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ समेत अन्य कई शोज के नाम शामिल हैं।

करिश्मा ‘बिग बॉस 8’, ‘नच बलिए 7’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10’ में भी भाग ले चुकी हैं।

करिश्मा टीवी जगत के साथ ही फिल्म जगत का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता की सीरीज ‘स्कूप’ में एक पत्रकार के किरदार में नजर आई थीं, जिसमें उनका नाम जागृति पाठक है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button