बागेश्वर धाम में कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए मनोज तिवारी, कहा- 'सनातन का मुख्य धर्म सेवा है'

[ad_1]

छतरपुर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद मनोज तिवारी बुधवार को बागेश्वर धाम में आयोजित कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि देश में बहुत सारे धाम हैं सबका अपना-अपना महत्व है।

मनोज तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे तो देश में बहुत सारे धाम हैं और सभी का अपना-अपना महत्व है, लेकिन बागेश्वर बालाजी के धाम को जिस प्रकार से बालाजी ने धीरेंद्र शास्त्री के माध्यम से मार्गदर्शन दिया है, वह अद्भुत है। मैं देश के बहुत कार्यक्रम देखता हूं, जहां कुछ देर बाद लोग चले जाते हैं। लेकिन यह एक ऐसा धाम है, मैं जब भी यहां आया हूं, कार्यक्रम लगातार चलता रहता है। जितने लोगों को बुलाने के लिए आपके दो-चार करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे, उतने लोग यहां पंडाल में बैठे रहते हैं और मंदिर में दर्शन करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि बीच-बीच में सनातन भाव भी जागृत हो रहा है। सनातन का मुख्य धर्म सेवा है। 251 बेटियों का विवाह हो रहा है। एक बेटी की शादी करने में माता-पिता टूट जाते हैं, यहां 251 बेटियों की शादी हो रही है। राष्ट्रपति भी यहां आई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया था। हमें ऐसा लगता है कि संन्यासी बाबा ने जिस धरती को चुना, उसका जो आकाश आज दिख रहा है, वह यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में बागेश्वर न केवल देश का, बल्कि पूरी दुनिया का एक बहुत बड़ा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है। जहां लोग कहेंगे कि हमने अस्पतालों में बहुत मंदिर देखे थे, लेकिन मंदिर में पहली बार अस्पताल भी देखा, दवा भी देखी और दुआ भी देखी।

बता दें कि बागेश्वर धाम में आयोजित कन्या विवाह महोत्सव में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी शामिल हुईं। उनका कहना है कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई। इसका अलावा उन्होंने कहा था कि मेरा बहुत पुराना सपना पूरा हो गया है।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button