झपटमार गिरोह ने सड़क पर महिला से छीने ४लाख ७५ हजार रुपये के चैन

A snatching gang snatched a chain worth 4.75 lakh rupees from a woman on the road

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी में झपटमार गिरोह के लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाडे ,रात के अंधेरे में अपने कार्यों को अंजाम देने में नहीं झिझकते हैं। एकबार फिर नागाव इलाके से दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की गले से करीब ४ लाख ७५ हजार रुपये की दो सोने की चेन झपटकर अज्ञात चोर फरार हो गए। यह वारदात शहर में बढ़ते स्नैचिंग गिरोह की सक्रियता को उजागर कर रही है।
नागाव गांव की रहने वाली ६४ वर्षीय सुमनबाई अंबादास जुकर मंगलवार सुबह करीब ९:१५ बजे सड़क पर पैदल जा रही थीं। तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार उनके पास आकर रुका। इससे पहले कि सुमनबाई कुछ समझ पातीं, लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनके गले से ४४ ग्राम वजन की सोने की दो चेन खींच लीं। इन गहनों की कीमत ४,७०,८७४ रुपये बताई जा रही है। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ कर भी नहीं पाए, और देखते ही देखते आरोपी बाइक दौड़ाकर फरार हो गया। सुमनबाई ने शोर मचाया, लेकिन तब तक स्नैचर आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही शांतीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।:भिवंडी में चैन स्नैचिंग की घटनाएं कोई नई नहीं हैं, लेकिन हाल के दिनों में इनकी संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। अपराधी मुख्य रूप से बुजुर्ग महिलाओं और अकेले चलने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से इन स्नैचिंग गैंग पर लगाम कसने और सड़कों पर गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button