रिक्शा चोर गिरोह के दो सदस्यों को भिवंडी अपराध साखा पुलिस ने धर दबोचा ११ वाहन जप्त

Bhiwandi Crime Branch Police arrested two members of a rickshaw thief gang and seized 11 vehicles

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर कैसे अंकुश लगाया जाये भिवंडी पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है। परंतु पुलिस व्दारा सतत जारी अपने अभियान में लगातार वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाब भी रही है। भिवंडी अपराध साखा ने कार्यवाई के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफल भी रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई १० लाख रुपये मूल्य की ११ ऑटोरिक्शा बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई के तहत कुल ६ मामलों का खुलासा हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे ने पत्रकारों को बताया कि यह सफलता पुलिस टीम के सघन जांच अभियान के चलते मिली।
शांतीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज रिक्शा चोरी के मामले की जांच अपराध शाखा कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी विजय कुंभार, अमोल इंगले और भावेश घरत ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें चोरों को रिक्शा चोरी कर भागते हुए देखा गया। सुरागों के आधार पर पुलिस टीम ने धुले में छापेमारी कर चोरी की गई दो रिक्शा जब्त की, जिनमें से एक नारपोली पुलिस थाने में दर्ज चोरी की वारदात से संबंधित थी। इस मामले में पुलिस ने अरबाज अल्ताफ शहा (२७) और सोहेल उर्फ साहिल अल्ताफ शहा (३०), दोनों निवासी तिरंगा चौक, धुले को चोरियों के लिए जिम्मेदार पाया। हालांकि, जब तक पुलिस वहां पहुंची, तब तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे।
अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अरबाज अल्ताफ शहा भिवंडी आने वाला है। इस पर सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार, श्रीराज माली, पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटील और पुलिस कर्मचारी सुनील सालुंखे, सुदेश घाग, अमोल इंगले, भावेश घरत और विजय कुंभार की टीम ने के.जी.एन.रोड चौक, ६० फुट रोड, पाइपलाइन रोड और शांतीनगर क्षेत्र में जाल बिछाया। आखिरकार, आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अरबाज ने बताया कि उसे चोरी की गई रिक्शा भिवंडी के बिलाल नगर निवासी आरिफ मोहम्मद हुसैन खान (२९) को बेचने के लिए दी जाती थी। इसके बाद पुलिस टीम ने आरिफ खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से कुल रिक्शा बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत १० लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में भिवंडी परिमंडल क्षेत्र के छह अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है। इस बीच, अपराध शाखा अब भी फरार आरोपी सोहेल उर्फ साहिल अल्ताफ शहा की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी और अपराधियों में खौफ पैदा होगा।

Related Articles

Back to top button