पॉवरलूम मालिकों की लचर सुरक्षा ब्यवस्था, कारखाने से इलेक्ट्रिक मोटर, घडी व अन्य सामाग्री चोरी

Poor security arrangements by powerloom owners, electric motors, watches and other items stolen from the factory

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी आयुक्तालय मार्ग (आसबीबी रोड) रूंगठा डाइंग के पीछे न्यू कनेरी सांईबाबा कंपाउंड इलाके के एक कारखाने के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों ने पॉवरलूम कारखाने से इलेक्ट्रिक मोटर, पितल की घडी, ३० फन्नी और अन्य कई सामान चोरी कर चोर फरार होगये। परंतु कारखाने के अंदर से इतनी बडी़ चोरी की घटना सुरक्षा की लचर ब्यवस्था को उजागर करता है।
पुलिस व्दारा मिली जानकारी के अनुसार,अभिषेक यशवंतराज जैन ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि २२ फरवरी की रात ११ बजे से लेकर २३ फरवरी २०२५ की सुबह ९ बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पॉवरलूम कारखाने में सेंध लगाई और कारखाने से महंगा सामान चुरा लिया। शिकायत के अनुसार, चोरों ने कारखाने का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर रखी हुई २ इलेक्ट्रिक मोटर,३० फन्नी, पितल की घडी, २ सेट जाला, ४० किलो वजन का अन्य मटेरियल चुरा लिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने फैक्ट्री के दरवाजे का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अगले दिन जब फैक्ट्री मालिक ने आकर देखा तो उन्हें चोरी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला गु.र.नं. २२७/२०२५, भारतीय न्याय संहिता की धारा ३३,१(३), ३३१ (४), ३०५ (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button