जमुडी बाजार में निर्माणधीन होटल गिरने से बाजार वासियों में दहशत का माहौल
हादसा देखने के लिए मौके पर जुटी भीड़
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के आजमगढ़ मऊ मार्ग पर स्थित मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार में एक नए होटल का निर्माण हो रहा था अभी होटल पूरा बना भी नहीं था कि आज अचानक भरभरा कर उसका कुछ भाग नीचे गिर गया जिसमें टिन सेट लगे हुए हैं प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि संभवतः कुछ मजदूर या अन्य लोग घायल है लेकिन किसी को हतात होने की सूचना नहीं है सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन अलर्ट हो गया है घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है समाचार लिखे जाने तक घायलों के बारे में नहीं होटल मालिक के बारे में कोई जानकारी मिल पाई थी । इस घटना से बाजार वासीयो में दहशत का माहौल है क्योंकि अभी तो यह पूरी तरह से बना ही नहीं तो यह हाल है। कहीं यह बनकर तैयार होता और उसमें कस्टमर रहते उस बीच यह गिरता तो कितने लोग जख्मी होते ।मामला कुछ भी हो सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आएगी।