दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर डीएम-एसपी ने किया पैदल मार्च
सुपर फास्ट टाइम्स
आजमगढ़:दुर्गा पूजा व दशहरा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सोमवार को डीएम विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से निजामाबाद,सरायमीर एवं फूलपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर पैदल मार्च किया।जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से निजामाबाद, सरायमीर एवं फूलपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं पैदल रुट मार्च किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा व्यवस्थापकों एवं आसपास के दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया। इसी के साथ ही उन्होंने अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।