14वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन का समापन समारोह पेइचिंग में आयोजित
[ad_1]
बीजिंग, 11 मार्च (आईएएनएस)। 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के तीसरे पूर्णाधिवेशन का समापन समारोह मंगलवार को चीन की राजधानी पेइचिंग के जन वृहद भवन में आयोजित किया गया। सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीन लोक गणराज्य के राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग और अन्य सीपीसी और देश के नेताओं ने इसमें भाग लिया।
पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति की कार्य रिपोर्ट, सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की कार्य रिपोर्ट और सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट को मंजूरी दी गई। साथ ही इसमें चीन की 2025 राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास योजना और 2025 केंद्रीय बजट को मंजूरी दी गई।
मतदान के बाद पूर्णाधिवेशन में नव संशोधित प्रतिनिधि कानून पारित किया गया, जो 1992 में इसके प्रख्यापन और कार्यान्वयन के बाद से कानून का चौथा संशोधन है।
“पूर्ण प्रक्रिया वाले जन-लोकतंत्र का अभ्यास करने” को पहली बार इस कानून के सामान्य प्रावधानों में शामिल किया गया। इसके अलावा, नव संशोधित प्रतिनिधि कानून “दो लिंक” प्रणाली तंत्र को भी विस्तारित और गहरा करता है, अर्थात, देश के विभिन्न संस्थाओं और एनपीसी के प्रतिनिधियों के बीच संबंधों को मजबूत करना और एनपीसी के प्रतिनिधियों और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करना।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ