घोसी क्षेत्र के युवक द्वाराससुराल क्षेत्र के युवक के द्वारा फोन पर अपशब्द, धमकी को लेकर दर्ज कराया मुकदमा

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी कोतवाली के लाखीपुर निवासी युवक ने ससुराल के बगल के रहने वाले गाव के युवक के विरुद्ध आपत्तिजनक फ़ोटो डालने, फोन धमकी देने आदि को लेकर घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

दर्ज मुकदमा के अनुसार क्षेत्र के लाखीपुर निवासी दीपक वर्मा की शादी थाना बैरिया, बलिया के एक गाव में 13 दिसम्बर को हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद चेला छपरा, बैरिया निवासी आशुतोष सिंह ने मेरे फोन पर गाली देने के साथ मिलने पर हत्त्या की धमकी दे रहा है। यही नही मेरी पत्नी के नाम से ईस्टाग्राम पर आईडी बना कर कुछ गलत फोटो साझा कर रहा है। मना करने पर डिलीट नही कर रहा है। और नहीं अपशब्दो का प्रयोग कर रहा है। घोसी पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दिया है।

Related Articles

Back to top button