टोरेंट पावर कंपनी व्दारा बिजली दरों में बृध्दि व टोरेंट हटाओ मुहिम को लेकर सांसद सुरेश म्हात्रे ने कन्द्रीय उर्जा मंत्री को सौपा विरोध पत्र

MP Suresh Mhatre submitted a protest letter to the Central Power Minister regarding the increase in electricity rates by Torrent Power Company and the campaign to remove torrent.

 

हिंद एकता टाइइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी लोकसभा सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ (बाल्या मामा)ने टोरेंट पावर कंपनी व्दारा एक अप्रेल से बिजली दरों में किये जाने वाले बृध्दि का कडा़ विरोध जताते हुए केन्द्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को विरोध पत्र देकर नाराजगी जताई है। सांसद सुरेश म्हात्रे ने अपने विरोध पत्र में उर्जा मंत्री को अवगत कराया है कि भिवंडी क्षेत्र के नागरिकों को १८ वर्षों से टोरेंट पॉवर कंपनी के मनमानी व दमनकारी रवैये से भिवंडी का पावरलूम उद्योग खत्म होता जा रहा है। और मंदी व आर्थिक मंदी तथा महगाई की मार झेल रहे भिवंडी के लोगों पर १ एप्रिल २०२४ से टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली दरों में ६% की बृध्दि कर के लोंगों पर गहरा व असहनीय कुठारा घात किया है।
भिवंडी लोकसभा सांसद सुरेश म्हात्रे ने उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिये गये विरोध पत्र में उल्लेख किया है कि १०० युनिट पर ३० पैसे, १०१से ३०० युनिट पर ६५ पैसे, ३०१से ५०० युनिट पर ९४ पैसे और ५०० से के आगे बिजली उपभोक्ताओं पर १.०७ रुपये प्रति युनिट दर में बृध्दि से भिवंडी के गरीब लोग तथा पावर लूम उद्योग खत्म हो जायेगा। सांसद सुरेश म्हात्रे ने भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे उद्योग को सुरक्षित रखने के लिये चिंता जताई और केंद्रीय उर्जा मंत्री से इस बिजली दरों की बृध्दि को वापस लेने की अपील की।
सांसद सुरेश म्हात्रे ने टोरेंट पॉवर कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली ग्राहकों पर बिजली चोरी के झूठे आरोप लगा कर हजारों की संख्या में गुन्हा दाखल कराया गया है। जिसके कारण भिवंडी के लोग दहसत के साये में जीने के लिये मजबूर हैं।इसके अलावां उन लोंगो से करोडो़ रूपये वसूली की जा रही है। अब सवाल उठता है। कि जब की टोरेंट पावर कंपनी महावितरण कंपनी से जितनी बिजली खरीदी करती है। लगभग उतना बिजली दर टोरेंट पावर कंपनी बिजली दर वसूल करती है।तो इतनी बडी़ चोरी कहां से हो रही है।? माना कि मनक के आधार पर कुछ लोग गलत तरीके से बिजली का पयोग करते होंगे? तो क्या हजारों की संख्या में लोग चोर है। इस की गहन व न्याय पुर्ण तरीके से जांच की जानी चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक मीटर पर सवाल
सांसद ने सुरेश म्हात्रे ने पन: इलेक्ट्रॉनिक मीटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अन्य कंपनी का मीटर लगाने की ग्राहकों को पुर्ण आजादी होनी चाहिए। ताकि उनके संसय दूर हो सकें।
पर्याय व्यवस्था
सांसद ने कहा कि टोरेंट पावर कंपनी की क्रुरता व तानाशाही रवैए को रोकने के लिये किसी और कंपनी की नियुक्ति की जाए ताकि ग्राहको को अपने मन पसंद कंपनी से पावर का आदान प्रदान कर तनाव मुक्त जीवन जीने का मौका मिल सके। और भिवंडी के बिजली उपभोक्ताओं को चोरों कि तरह नहीं! सम्मान की जिंदगी जी सके।
तकरार पर झिझकार
ग्राहक जब अपनी तकरार लेकर जाते हैं। तो अथिकारियों व्दारा झिझकार कर और यह कहकर बाहर किया जाता है कि पहले पूरा बिल भरो फिर तकरार करो।
महावितरण अधिकारी साथ हो
नियमत:किसी भी बिजली उपभोक्ता पर बिजलेंस के व्दारा छापेमिरी के दौरान नोडल कार्यालय (महावितरण कंपनी का अधिकारी होना चाहिए यह सुनिश्चित करें। ताकि स्पष्टता लोंगों में बनी रहे।

कई बार हुए आंदोलन
टोरेंट पावर कंपनी के तानाशाही व बर्बरता के खिलाफ १५ वर्षों मैं २० सो बार आंदोलन किया गया। केवल बिजली दरों के बृध्दि के लिये नहीं। बल्कि टोरेंट पावर की अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ भी था। इसके अलावां लोकशाही व मानवाधिकार का बार बार उल्लंघन करनना गंभीर विषय है।
संकट के बादल
पावरलूम, सायझिंग, डाईंग व प्लास्टिक जैसे उत्पादन देने वाली कंपनी लाखों लोगों को रोजगार देती है।वही कंपनी आज घोर संकट में है। इस गंभीर विषय को लेकर भिवंडी लोकसभा के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मा. श्री मनोहर लाल खट्टर जी से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए भिवंडी के लोंगों की भावना, समस्या व माग को लेकर सविस्तर अहवाल प्रस्तुत किया है।
टोरेंट पावर कंपनी हटाओ
टोरेंट पॉवर कंपनी को हटाने के लिये तिब्र आंदोलन की तैयारी कर ली गई है। भिवंडी वाशियों के हित की लडा़ई जारी रहेगी। सांसद सुरेश म्हात्रे ने कहा कि भिवंडी वाशियों एकबार फिर बडे़ आंदोलन के लिए तैयार रहे।केन्द्र व राज्य सरकार तक कानूनी लडा़ई जारी रहेगी। और आंदोलन भी शांती पुर्ण और तिब्रता के साथ किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button