आजमगढ़:दीदारगंज में अरून फिटनेस जिम का इजा. जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय के हाथों हुआ शुभारंभ
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज क्षेत्र के दीदारगंज चौक से अंबारी जाने वाले मार्ग पर यूनियन बैंक के पीछे अरून फिटनेस जिम का बुधवार को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संगठन) जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय व दयाराम यादव के हाथों संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने कहा कि अत्याधुनिक उपकरण तथा सुविधाओ से सुसज्जित यह जिम युवाओं को बेहतर सुबिधा उपलब्ध कराने मे सक्षम रहेगा। क्षेत्र के युवाओं के जिम, ब्यायाम और फिटनेस के लिए अरून फिटनेस जिम बेहतर है। इस मौके पर जिम सेंटर के प्रोपराइटर रोहित यादव ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को व्यायाम और फिटनेस के लिए बेहतर सुविधा कराया जायेगा, जिम सेंटर में दो ट्रेनर रखे गए हैं जो व्यायाम करने का तरीका बतायेगें। उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत सदस्य पल्थी संतोष कुमार यादव, विजय कश्यप, सोनू मिश्रा, अवनीश गुप्ता, कृष्ना वर्मा, आदि लोग मौजूद थे।