भिवंडी क्राइम ब्रांच ने एम,डी ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार
Bhiwandi Crime Branch arrested MD drugs smuggler
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी व आस-पास के उप नगरों में बढ़ते मादक पदार्थों के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए भिवंडी अपराध शाखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक एम,डी तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब १ लाख ९३ हजार ५०० रुपये मूल्य की ५८ ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान एजाज अहमद निसार अहमद अंसारी (५७) के रूप में हुई है।
भिवंडी अपराध शाखा को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एजाज अहमद नामक व्यक्ति कासिमपुरा रोड स्थित बाबा होटल के पास निझामुौन कंपाउंड में एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर ११ मार्च की रात पुलिस की एक विशेष टीम ने इलाके में जाल बिछाया और कासिमपुरा कब्रिस्तान के पास संदिग्ध गतिविधियों के दौरान आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से ५८ ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत १ लाख ९३ हजार ५०० रुपये आंकी गई है। इसके बाद शांतीनगर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क) और २२ (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस हवलदार उमेश सोपान ठाकुर की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। भिवंडी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि ड्रग्स की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क का पूरी तरह से भंडाफोड़ किया जाएगा, जिससे शहर को नशे की चपेट में जाने से रोका जा सके।