कुशीनगर:विधायक पीएन पाठक तिरंगा यात्रा और सैनिकों का किया सम्मानित
रिपोर्ट:मशरूर रिजवी
कसया/कुशीनगर कुशीनगर के लीलावती देवी स्टेडियम में गुरुवार को स्व सूबेदार मुसाफिर अली की स्मृति में तिरंगा यात्रा का स्वागत और सैनिक सम्मान समारोह के साथ ही साथ सेना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। तिरंगा यात्रा का प्रारंभ कुड़वा दिलीपनगर से हुआ था। गांधी चौक कसया होते हुए स्टेडियम में इसका समापन हुआ। 64 पूर्व सैनिकों व छह वीर नारियों को मुख्य अतिथि विधायक पीएन पाठक ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कहा कि देश के जवान अपने जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा करते हैं। उन्हीं की वजह से देश की सीमाएं व हमलोग अपने घरों में सुरक्षित हैं। स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय ने आयोजक मंडल के प्रति आभार प्रकट किया। जिला पंचायत सदस्य नीतीश यादव, नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, आदि ने भी सम्बोधित किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का बैटिंग कर विधायक ने सेना कप क का उद्घाटन किया। संचालन मजीबुल्लाह राही व आभार ज्ञापन आयोजक अजहर अली ने किया। इस अवसर पर अनिल प्रताप राव, सुधीर राव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, शुभम दीक्षित, रुद्र प्रकाश सिंह,अंशु मणि, केशव सिंह, प्रेम प्रकाश दूबे, अनुपम पाठक, मु मोइनुद्दीन अंसारी, सचिन पाठक, अजय चौबे,नबीहसन, किरन सिंह, छेदी शर्मा आदि उपस्थित रहे।