आजमगढ़:शार्ट सर्किट से लगी आग गिरस्ती का सारा सामान जलकर राख

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिद्राबाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो बिंद्रा बाजार में बृहस्पतिवार दिन में 3:30 बजे घर में शार्ट सर्किट से लगी आग गिरस्ती का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंद्रा बाजार निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र गुलाम रसूल बृहस्पतिवार को अपने बीमार समधि को सपरिवार देखने गए थे उनके दो पुत्र शाहबाज वह बेलाल काम करने गए थे घर में ताला बंद था दिन में लगभग 3:30 बजे बिजली के बोर्ड मे शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई घर से धुएं का गुब्बार निकल रहा था जब ग्राम वासियों को जानकारी हुई और मौके पर आते आग विकराल रूप ले लिया था लेकिन ग्राम वासियों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर में रखी एक बाइक, टीवी ,वाशिंग मशीन ,साइकिल ,तीन चौकी ,दो कुलर, पलंग ,गद्दा रजाई, चार पंखा छप्पर सहित दैनिक उपयोग की सारी सामान्य लगभग ₹500000 की जलकर नष्ट हो गई सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के जवान वह स्थानीय थाना पुलिस मौके पर आकर मौका मुआयना वह जले सामान का जायजा लिया



