Azamgarh :किशोरी के अपहर्ता को पुलिस किया गिरफ्तार
किशोरी के अपहर्ता को पुलिस किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी थाना कोतवाली आजमगढ ने थाना थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अनुज गौतम पुत्र हरिलाल गौतम निवासी मेला मैदान शिवपुरी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा वादी मुकदमा की 17 वर्षीय़ पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 148/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस व 7 /8 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।
आज मंगलवार को उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी चौकी प्रभारी रोडवेज, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त 1. अनुज गौतम पुत्र हरिलाल गौतम निवासी मेला मैदान शिवपुरी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 19 वर्ष को समय 12.22 बजे रोडवेज तिराहे के पास से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।