Azamgarh :सेवा सुरक्षा व सुशासन के 8 साल पूरा होने पर रोजगार मेले का हुआ आयोजन 278 लोगों को 23 कंपनियों ने नियुक्ति पत्र दिया
सेवा सुरक्षा व सुशासन के 8 साल पूरा होने पर रोजगार मेले का हुआ आयोजन 278 लोगों को 23 कंपनियों ने नियुक्ति पत्र दिया
ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़
सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज तीन दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मा० सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह ‘‘चंचल’’ द्वारा किया गया।
रोजगार मेले में 23 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया जिसमें 590 प्रतिभागियों के सापेक्ष 278 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) राममूर्ति एवं प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० अरूण कुमार के कुशल निर्देशन में मेला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवायोजन, आई०टी०आई० एवं कौशल विकास मिशन के समस्त कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।