राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज द्वारा किया गया प्रदर्शनी का आयोजन
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज द्वारा किया गया प्रदर्शनी का आयोजन
रिपोर्टर रोशन लाल
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष एवं केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के अंतर्गत 25,26 एवं 27 मार्च 2025 को त्रिदिवसीय प्रदर्शनी जिला पंचायत भवन प्रयागराज मे आयोजित की गई इस अवसर पर आयुष विभाग के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के द्वारा जिला पंचायत भवन परिसर मे स्टॉल लगा कर जन साधारण को विभाग मे संचालित प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओ से अवगत कराया गया इस क्रम मे प्रथम दिवस को माननीय मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्टॉल का भ्रमण किया एवं यूनानी विधा के संबंध मे जानकारी प्राप्त की
माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को जिला पंचायत परिसर में प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति’’ के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रि-दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये 32 स्टॉलों में प्रत्येक का अवलोकन किया और सम्बंधित विभाग के अधिकारी से उनके विभाग की योजनाओं, कार्यों के बारे में से जानकारी प्राप्त की और सभी विभागों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन से निश्चित रूप से अधिक से अधिक लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी और पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी हो सकेंगे। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने आयुष विभाग के स्टॉल का भी भ्रमण किया एवं विभाग म चल रहे क्रिया कलापों की जानकारी ली एवं एवं विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
त्रिदिवस वृहस्पतिवार को भी विभिन्न गणमान व्यक्तियों ने प्रदर्शनी मे स्टॉल पर उपस्थित होकर विभागीय योजनाओ एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त की ।
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को आयुष विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी एवं रोगियो को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं अवषधि वितरण किया गया इस अवसर पर राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्राचार्य डॉ वसीम अहमद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ मनोज कुमार डॉ उसामा अहमद डॉ बेलाल अहमद डॉ अरशद काफी डॉ सबा इमदाद एवं कॉलेज के एम डी छात्र डॉ मो आमिर मुग़नी डॉ वसीम डॉ शादाब डॉ अयाज़ूर रहमान डॉ अब्दुल वहीद डॉ साजिद खान ने तीनों दिन प्रदर्शनी मे उपस्थित रह कर सरकार द्वारा विभाग मे संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी।