महिला के पतीं के दोस्त ने प्रेमजाल में फंसाकर बनाए संबंध,ब्लैकमेल कर लाखो रु और जेवर हड़पे
The woman's husband's friend trapped her in a love affair and blackmailed her and took away lakhs of rupees and jewellery
जबलपुर के अधारताल थानांतर्गत सुहागी नीवासी 32 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।जहा अधारताल थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके पतीं का दोस्त नरेंद्र शिवहरे का घर आना जाना था।इस दौरान उसने प्रेमजाल में फंसाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।वही संबंध बनाने के बाद उसने इस बात को लेकर बदनाम करने की धमकियां देते हुए अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने लगा।वही ब्लैकमेल करते हुए नरेंद्र और उसके साथियों ने उससे 15 लाख रु, जेवर और 3 हजार वर्गफुट जमीन हड़प ली।उसके बाद भी सभी लगातार मिलकर धमकियां दे रहे है।वही महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियो की तलाश की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट