जबलपुर में स्कूल संचालक के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है विरोध प्रदर्शन
Protests against the school operator are continuously increasing in Jabalpur

जबलपुर में जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मैबिन के खिलाफ विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है… विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी लेकिन अब अब एनएसयूआई ने भी अखिलेश मैबिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एन एस यू आई ने अखिलेश मेबिन की गिरफ्तारी पर 10000 का इनाम घोषित किया है एनएसयूआई के कार्यकर्ता जबलपुर एसपी ऑफिस पहुंचे और जहां कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा और अखिलेश मेबिन की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उस पर ईनाम घोषित करने की भी प्रशासन से मांग की है। यही नहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिला और पुलिस प्रशासन इनाम घोषित करे या नहीं एनएसयूआई अखिलेश मेबिन की गिरफ्तारी पर 10000 का इनाम घोषित कर रही है। गौरतलब है कि अखिलेश मैबिन ने भगवान राम को लेकर व्हाट्सएप में एक स्टेटस लगाया था, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने उसके ऑफिस और स्कूल में जमकर हंगामा किया था, बहरहाल अखिलेश मैबिन पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज है और वह फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जगह जगह छापे मार रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



