अपने दिए गए बयान को वापस ले दिल्ली की मुख्यमंत्री: डॉ.सरिता
सपा मुखिया के विरुद्ध दिल्ली की मुख्यमंत्री द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी सभा ने किया विरोध प्रदर्शन
भदोही। दिल्ली की मुख्यमंत्री द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी से समाजवादी महिला सभा के कार्यकर्ताओं की भृकुटी तन गई। मंगलवार को जिलाध्यक्ष डॉ.सरिता बिंद के नेतृत्व में महिलाओं ने गंगापुर में विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली की मुख्यमंत्री से बयान वापस लेने की मांग की।
इस दौरान समाजवादी पार्टी सभा की जिलाध्यक्ष डॉ.बिंद ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को किसी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जिस तरह से सपा मुखिया अखिलेश यादव के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई है। इससे यह साबित हो गया है कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के लायन नहीं। उनका बयान एक सड़क छाप महिला की तरह है। उन्होंने कहा कि अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता, शर्म हो तो दिए गए बयान को वापस ले और माफी मांगे। अन्यथा इस घटिया बयानबाजी के लिए जन आंदोलन किया जाएगा। जिला महासचिव प्रमिला यादव ने कहा कि
भाजपा के लोग सत्ता के नशे में इतना चूर हो गए हैं कि उनको समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या और किसको बोल रहे हैं। बेशर्मी की तो भाजपा के लोगों ने हद पार कर दिया है। इससे विकास का काम तो हो नहीं रहा। सिर्फ नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है।
इस मौके पर आरती बिंद, शकुंतला देवी व संजू देवी
आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
चित्र परिचय: