एसडीएम के पेशकार आशुतोष कुमार की माता के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक, बार एसोसिएशन ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी । घोसी तहसील परिसर में शुक्रवार को एसडीएम घोसी के पेशकार आशुतोष कुमार की माता श्रीमती सोनवर्षी देवी का 87 वर्ष की आयु में निधन को लेकर बार एसोसिएशन घोसी की तरफ से शोक सभा का आयोजन कर उनको श्रधांजलि अर्पित किया गया। में अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया।
सभा की अध्यक्षता बार अध्यक्ष अनिल मिश्र ने की, जबकि संचालन महामंत्री राजेश सोनकर ने किया। उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके समाजसेवी व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि सोनवर्षी देवी एक कर्मठ, सहनशील एवं धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं। उनका निधन सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है। वे अपने पीछे एक समर्पित परिवार और मूल्य आधारित जीवन की विरासत छोड़ गई हैं।
बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की और कहा कि अधिवक्ता समाज हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा है।
शोकसभा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कालिकादत्त पाण्डेय, रफ़ियुल्लाह खान, उमाशंकर उपाध्याय, सतीश पाण्डेय, सूर्यनाथ, कैलाश, नदीम सहित घोसी तहसील बार के अधिवक्ता उपस्थित रहे।