बरगी क्षेत्र में हुई शराब की कार्रवाई में फैंस आरोपी के परिजनों ने सपा को दिया के ज्ञापन कारी जांच की मांग
Family members of the accused in the liquor crackdown in Bargi area gave a memorandum to the SP demanding an investigation

जबलपुर:आज शुक्रवार को दो बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे राजाराम सोनी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने बेटे के ऊपर हुई कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देते हुए मामले की जांच की मांग की है राजाराम सोनी ने बताया कि उनके बेटे शिवम सोनी के विरुद्ध कुछ दिन पूर्व वर्गी क्षेत्र में एक शराब की कार्रवाई की गई है जो कि वास्तव में साहिल यादव और सोनम यादव उन गाड़ियों में अवैध रूप से शराब ढोने का काम कर रहे थे दोनों ही घमापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से शराब के अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं जो कि अभी भी थाना क्षेत्र में जहां वे उनके घर है उसी के पास बनी टपरिया में रहकर अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं बावजूद उसके पुलिस उनको पकड़ने की कार्रवाई नहीं कर रही है, ज्ञापन में एडिशनल एसपी सोनाली दुबे को दी उन्होंने मांग की है कि जो मुख्य आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी की जाए वही उनका बेटा जो इस कारोबार में लिप्त नहीं है उसे पर जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



