भाजपा नेता पर लगा जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप, ऑडियो वायरल होते ही कोतवाली का किया घेराव 

BJP leader accused of making indecent remarks against Jain community, police station was cordoned off as soon as the audio went viral

संस्कारधानी जबलपुर में एक भाजपा नेता के द्वारा जैन समाज पर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है….इस ऑडियो को वायरल होने के बाद आक्रोशित जैन समुदाय के हजारों लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव कर दिया…साथ रोड पर धरना प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।बरहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जैन समाज के पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया।हालाकि पुलिस द्वारा जांच के बाद एफ आई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ ।हालाकि वायरल ऑडियो की न्यूज पुष्टि नहीं करता है।वी ओ।आज देर शाम सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस ऑडियो जिसमें जैन समाज के लोगों की तुलना मुस्लिम समुदाय के साथ किया गया है….इसके साथ ही जैन समुदाय को रावण की संज्ञा दी गई है…यह ऑडियो जैन समाज के लोगों में काफी वायरल हो गया…जिसके बाद जैन समाज में भारी आक्रोश देखा गया और हजारों की संख्या में जैन समाज के लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया ।जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शकारियों को समझाने का प्रयास किया।लगभग 3 घंटे तक जैन समाज के लोग कोतवाली थाना के बाहर प्रदर्शन कर दोषियों पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते रहे।जैन समुदाय के लोगों का कहना था कि भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला द्वारा चर्चा के दौरान जैन समुदाय के खिलाफ अभद्र अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की है।और शैलेंद्र सिंह की सोशल मीडिया आई डी से इस ऑडियो को वायरल किया गया है….जिससे जैन समाज आहत है।हम सनातनी धर्म को मानने वाले है लेकिन इन लोगों के द्वारा जैन समाज की तुलना मुस्लिम समुदाय और रावण के साथ किया है।साथ ही देश से भगाने की बात कह रहे है।जिसकी हम विरोध करते है वही हमारी मांग है कि इन पर जल्द से जल्द इन पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।बरहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के बाद एफ आई आर दर्ज करने की बात कही जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।हालाकि इस ऑडियो की न्यूज पुष्टि नहीं करता है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button