जबलपुर:ग्राम कसई में छज्जा गिरने से 2 महिलाओ सहित 2 बच्चे हुए घायल

Jabalpur: 2 women and 2 children were injured when a balcony collapsed in village Kasai

जबलपुर:पनागर थानांतर्गत ग्राम कसी में बुधवार दोपहर 2 बजे के दौरान मंजू भूमिया के मकान का छज्जा अचानक गिरने से उसके नीचे खड़े दो बच्चे और 2 महिलाये गंभीर रूप से घायल हो गई।जिन्हें मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती किया गया।वही बताया जा रहा है मंजू भूमिया जिसका मकान बैंक ने सीज किया है।उसके पास शादी समारोह चल रहा था।जहा मंजू भूमिया के मकान के नीचे लोग खड़े हुए थे।इस दौरान अचानक छज्जा गिरने से उसके नीचे खड़े दो बच्चें और दो महिलाएं घायल हो गई।वही सूचना पहुचीं पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button