राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण
बीएसए को दिए गए शौचालय साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
भदोही। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात गुरुवार को महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से शिकायती प्रार्थना पत्र देने वाली महिला मंजू देवी के गोपीगंज स्थित घर जाकर मौके का निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा एक माह के अंदर शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इस दौरान नीलम प्रभात आंगनबाड़ी केंद्र गोपपुर में आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुई। जहां पर 9 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई।। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपीगंज का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्राओं से संवाद किया गया। श्रीमती प्रभात ने छात्राओं को निरंतर पढ़ने और किताबों को अपना मित्र बनाने की सलाह दी। उन्होंने कक्षाओं के साथ-साथ छात्रावास और भोजनालय का भी निरीक्षण किया। छात्राओं के साथ भोजन भी किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। बीएसए को उनके द्वारा शौचालय साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।
इस मौके पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से राजकुमार गुप्ता, आनंद मौर्य, विवेक गुप्ता, गोपाल कृष्ण यादव, कुणाल गुप्ता, शिक्षिका एवं आंगनबाड़ी व काफी संख्या में छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।