थाना औराई, एसओजी व सर्विलांस, साइबर की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
संयुक्त टीम ने मोबाइल टॉवरों से कीमती पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह के 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल किया बरामद
भदोही। मोबाइल टॉवरों से अजना कार्ड चोरी का थाना औराई, एसओजी व सर्विलांस, साइबर की संयुक्त पुलिस टीम ने सफल अनावरण कर लिया। एकांत स्थानों के टॉवरों से टेक्निशियन व रिगर के मदद से अजना कार्ड चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय चोर संगठित गिरोह के 5 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। जिनके कब्जे से चोरी की एक अजना कार्ड, 4 केविल, एक माड्युल, 2 सिप्री, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, चोरी घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर व 12 हजार रुपया नगद बरामद किया गया।
इस दौरान शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी शुभम अग्रवाल ने खुलासा करते हुए कहा कि औराई, सुरियावां, ज्ञानपुर व भदोही में मोबाइल टॉवरों से अजना कार्ड चोरी की गई थी। मामले में उक्त थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुखबिरों की सूचना के आधार पर थाना औराई,
एसओजी व सर्विलांस, साइबर की संयुक्त पुलिस टीम ने मोबाइल टॉवर से अजना कार्ड चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय चोर संगठित गिरोह के 5 अभियुक्तों
करन उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र डंगर प्रसाद गुप्ता निवासी मोहन सराय गंगापुर रोड थाना रोहनिया जिला वाराणसी, संजय कुमार बिंद पुत्र जोखू प्रसाद बिंद निवासी बरहूली पचपेडवा थाना अली नगर जिला चंदौली (टेक्निशियन), विजय कुमार बिंद पुत्र महेश बिंद निवासी भगवतीदास पुर थाना औराई जनपद भदोही (रिगर), सूरज गुप्ता पुत्र स्व.शंकर गुप्ता निवासी मोहन सराय गंगापुर रोड थाना रोहनिया जिला वाराणसी व फरहाद पुत्र यासिन निवासी जाकिर हुसैन कालोनी हापुड रोड थाना लोहिया नगर जिला को गिरफतार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के उपरोक्त माल को बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का टावरों से कीमती पार्ट्स चोरी व बिक्री करने का एक संगठित गिरोह है। जो अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए मोबाइल टॉवरों की रेकी कर कीमती पार्ट्स चुराने व बेचने का काम चारपहिया वाहन से किया जाता। जिले में जिन टॉवरों से कीमती पार्ट्स चोरी हुई है। उस चोरी की घटना को हमलोगों के द्वारा ही अंजाम दिया गया था। जिसको हमलोग मिलकर बेच दिया करते हैं। इसी तरह से जनपद वाराणसी व मिर्जापुर थाना कछवा अन्तर्गत भी चोरी की घटना किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम यह रहे शामिल। टीम-(I) प्रभारी निरीक्षक औराई अंजनी कुमार राय, उपनिरीक्षक सुहेल खां, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी रामबली यादव, मुख्य आरक्षी सूरज सोनकर, मुख्य आरक्षी सतीश कुमार, मुख्य आरक्षी पप्पू,आरक्षी रंजीत सिंह, टीम(II) प्रभारी निरीक्षक एसओजी एवं सर्विलांस सेल श्याम बहादुर यादव, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल राधेश्याम कुशवाहा, हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव, कांस्टेबल हिमांशु सिंह, कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, कांस्टेबल शेराफुल हसन, कांस्टेबल अहम सिंह, कांस्टेबल राघवेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल प्रत्युश पाठक व चालक हरिओम यादव, टीम(III) प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना बृजेश सिंह, मुख्य आरक्षी अभिषेक शुक्ला, आरक्षी दीपक यादव, आरक्षी सुनिल कन्नौजिया शामिल रहें।