सूत मिल में लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का लगाया जा रहा है अनुमान 4 जनपदों की फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
भदोही। नगर के कार्पेट सिटी में स्थित कार्पेट एक्सपो मार्ट के ठीक सामने गौरव इंडस्ट्रीज के नाम से सूत (धागा) मिल में शुक्रवार की रात करीब दो बजे अचानक भीषण आग लग गई। 4 जनपदों की फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी रही। 5 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके कारण करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
गौरव इंडस्ट्रीज की सूत मिल कई बीघे में फैली हुई है। जहां पर सूत तैयार किए जाने के साथ ही साथ कालीन की बुनाई भी किया जाता है। शुक्रवार की रात करीब 2 बजे अचानक मिल के स्पिनिंग मशीन में आग लग गई। यह सूत मिल नगर के मर्यादपट्टी के निवासी अनिल जायसवाल की है। मिल के एक कोने से आग की लपटे उठी तो वहां पर रह रहे मजदूरों की नींद खुल गई। देखते ही देखते वहां पर लगे अन्य ट्वीस्टिग मशीन सहित तैयार व कच्चे माल को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। हालांकि मजदूरों ने मिल में लगे फायर सिस्टम से आग बुझाने में लग गए और इसकी जानकारी मालिक अनिल जायसवाल को दी। आग पूरी तरह से बेकाबू हो गया था। तेज हवा चलने के कारण मिल से ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकल रही थी। जिसके चलते आस-पास के कंपनियों में भी आग फैलने का डर बना रहा। वैसे फायर ब्रिगेड को भी आग बुझाने के लिए बुलाया गया। भदोही के दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे रहे। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए मिर्जापुर, वाराणसी व प्रयागराज से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। बुलडोजर से मिल की दिवार व टीनशेड को तोड़कर दमकल कर्मी आग बुझाते रहे। लगभग 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। वैसे सूचना मिलते ही भदोही कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय व कार्पेट सिटी चौकी प्रभारी श्यामजी यादव मय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए गए। विद्युत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आपूर्ति को ठप किया। आग लगने का कारण वैसे शार्ट सर्किट लोग मान कर चल रहे हैं। अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल में जुटें रहें। आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके चलते मिल मालिक और उनके परिवार के लोग सुध-बुध खो बैठे थे। हालांकि उनके द्वारा नुकसान का कोई आंकलन नहीं किया गया है।