तड़ीपार आरोपी ने कोयला लेकर जलाया मोटरसाइकिल मचाया आतंक
The absconding accused burnt the motorcycle with coal and created terror
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी के नारपोली इलाके में पुराने विवाद को लेकर एक तडी़पार ओरोपी और अपने साथियों के साथ मिलकर आतंक मचाते हुए उसने अपने हांथ में कोयला लेकर पेट्रोल की मदत से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल में आग लगाकर जला दिया।इस घटना के बाद वहां के लोंगों ने नारपोली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी,नारपोली पुलिस ने मंगल वाको चार लोंगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी लखन जाधव को १७ अक्टूबर २०२४ को भिवंडी पुलिस उपायुत व्दारा ठाणे जिला ठाणे शहर ,मुंबई,पालघर,रायगढ़ जिला से दो वर्षो के लिए तडी़पार किया था।