क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गहिला ने कटियारी को 41 रनों से हराया ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज तहसील क्षेत्र के गहिला में फाइनल मुकाबला कटियारी व गहिला के बीच खेला गया गहिला ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में
संदीप के 66 रन और कमलेश के 41 रनों के बदौलत 10 ओवर में पर 151 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कटियारी ने 110 रन बनाया। मैच के अंपायर आशिक यादव और राहुल यादव रहे । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अभिनव यादव और विशिष्ठ अतिथि आनन्द यादव ,सूरज यादव,आयोजक अभय यादव, युगेश पासवान, रितेश और पीयूष यादव रहे। मुख्य अतिथि अभिनव यादव ने कहा अपने संबोधन में कहा कि फाइनल तक पहुंचना दोनों टीमों के बेहतरीन खेल को दर्शाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि छोटे मैदान ही बड़े खिलाड़ियों की नर्सरी होते हैं और यही मंच उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने खेल को स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए युवाओं से नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस दौरान मनोज यादव,धनु यादव,नितेश यादव,करन राघवेंद्र कुशवाहा,गोलू यादव ,दुर्गेश यादव, परमानंद यादव,अरविंद यादव , हरिवंश यादव, रामध्यान,प्यारेलाल, जीतू,हरिओम,आदित्य,अनुराग,आयुष,रवि आदि लोग उपस्थित रहे।