बोलेरो ने साईकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर । घटनास्थल पर ही साईकिल सवार की हुई मौत। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा ।

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। मऊ।घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीरा मे घोसी- जीयनपुर मार्ग पर जीयनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने साइकिल से बच्चों के खिलौने बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।और मौके से बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया।
कोतवाली घोसी क्षेत्र के ग्राम पिवाताल निवासी मुन्ना सिंह पुत्र अभिराज उम्र 62 वर्ष जो अपने व अपने परिवार के भरण पोषण के लिए नित्य साइकिल से बच्चों का खिलौना लेकर गांव-गांव घूम कर बेचते थे। नित्य की भांति रविवार को प्रातः 8 बजे के करीब मुन्ना सिंह अपने घर पिवाताल से साइकिल से नदवासराय की तरफ आ रहे थे अभी कलहापुर भीरा चट्टी के पास पहुंचे ही थे कि जीयनपुर की तरफ से आरही बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वे सड़क पर ही गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस चौकी नदवासराय के चौकी प्रभारी रामअवध अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जानकारी के बाद पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुत्र सत्येंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो व उसके चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया। घटना के बाबत चौकी प्रभारी ने बताया कि बोलेरो का नंबर व मलिक के बारे में जानकारी हेतु सीसीटीवी कैमरा की मदद ली जा रही है जल्द ही पता कर लिया जाएगा।
घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया मृतक के पास दो लड़के तथा दो लड़कियां है जिसमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है।



