Urvashi Rautela ने मारा यू टर्न, मंदिर वाले बयान पर दी सफाई
Urvashi Rautela took a U-turn, clarified her statement on the temple
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी कहती नजर आ रही हैं कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम का एक मंदिर है। उर्वशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। यहां तक की उर्वशी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की भी मांग उठने लगी। अब उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनकी बातों को घुमाकर पेश किया है।उर्वशी रौतेला की टीम ने शनिवार को इस पूरे मुद्दे पर एक आधिकारिक बयान दिया। आधिकारिक स्टेंटमेंट में कहा गया, “उर्वशी रौतेला ने कहा था कि उनके नाम पर उत्तराखंड में मंदिर है, ना कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। अब लोग चीजों को ढंग से सुनते भी नहीं हैं, बस उर्वशी और मंदिर सुनते ही, लोगों ने मान लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। पहले वीडियो को ढंग से सुनिए, फिर बोलिए।”,बयान में ये भी कहा गया कि मीडिया को किसी भी तरह के आरोप लगाने से पहले फैक्ट्स को चेक करना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप या अपमानजनक टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पूरी तरह से जांच कर ली जाए। समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए ताकि सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके।”,बता दें, उर्वशी का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें वो सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत करती नजर आ रही थीं। वो वीडियो में कहती हैं, “उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर आप बद्रीनाथ जाएंगे, तो पास में उर्वशी मंदिर है। जब होस्ट ने पूछा कि लोग मंदिर जाते हैं और आपसे आशीर्वाद लेते हैं? उर्वशी हंसते हुए कहती हैं अब मंदिर है तो वही तो करेंगे।