जमीन में अवैध कब्जा कर भूमाफिया दे रहे धमकी,पीड़ित युवक ने कलेक्टर से लगाई गुहार
Land mafia is threatening by illegally occupying the land, the victim youth appealed to the collector

जबलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुचकर धनपुरी से आये युवक अंकित मिश्रा ने कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुए गुहार लगाई की हिमांशु मिश्रा के द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया।जब वह पटवारी के साथ नक्शा बटांक करवाने गया तो हिमांशु केशरवानी और उसके परिजनों ने उसे अपनी जमीन बताकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया गया।जबकि उसके पास जमीन के सभी कागजात है।वही हिमांशु केशरवानी के पास उक्त जमीन के कोई भी कागजात नही है।उक्त जमीन उसकी पुस्तैनी है।उसके बावजूद भूमाफिया हिमांशु केसरवानी जमीन पर कब्जा करके बैठा हुआ है।लगभग 0.35 हैक्टर भूमि हिमांशु ने कब्जा कर सिकमी में दे दी।वही पीड़ित ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



