आईपीएल में सट्टा लगाते सट्टेबाज गिरफ्तार
Bookie arrested for betting in IPL

जबलपुर के थाना लॉर्डगंज अंतर्गत यादव कॉलोनी क्षेत्र में शताब्दी पुरम में आरोपी रोहित गुप्ता उर्फ लकी गुप्ता पिता शिव शंकर गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी शताब्दीपुरम को मोबाइल से आईडी लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा खिलाने पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन व नगदी ₹15000 जब तक किए गए उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी अनिल कुमार व क्राइम ब्रांच की सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी प्रधान आरक्षक मोहन सिंह प्रधान आरक्षक हितेंद्र रावत आरक्षक प्रदीप के काम रितेश शुक्ला प्रमोद सोनी रंजीत यादव एवं पंकज सिंह की भूमिका रही आरोपी ने पूछताछ में अमित चौरसिया से ईद लेना स्वीकार किया आरोपी रोहित गुप्ता के मोबाइल में 135000 की आईडी में बैलेंस है
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



