नेताजी सुभाष जागृति मंच, देवघर ने आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि दी
Netaji Subhash Jagrukta Manch, Deoghar paid tribute to those killed in the terrorist attack
देवघर । स्थानीय टॉवर चौंक पर नेताजी सुभाष जागृति मंच द्वारा बीते दिनो आतंकी हमलें में मारे गए बेकसूर लोगों के प्रति कैन्डल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।