ई-श्रम कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को दिलाए काम: डीएम 

वीसी में मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में नवागत डीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश 

 

भदोही। मुख्य सचिव उ.प्र. शासन मनोज कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जीरो प्रावर्टी, सीएम युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल, बेसहारा निराश्रित गौवंश संरक्षण, भूसा दान अभियान आदि बिन्दुओं पर एनआईसी सभागार वीसी में बैठक की। जहां पर उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में नवागत

डीएम शैलेश कुमार ने उपर्युक्त योजनाओं एवं अभियानों से संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। जीरो प्रावर्टी समीक्षा के दौरान उन्होंने चिन्ह्ति परिवारों में लाभार्थी का चयन कर सूची बनाकर प्रेषित करने का निर्देश दिया। अन्त्योदय राशन कार्ड के सत्यापन के संबंध में निर्देश दिया कि ग्राम सभा में खुली बैठक कराकर मृतक या जो परिवार अन्यत्र शिफ्ट हो गए है। उनका नाम जांचकर काटते हुए पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाए। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान ई-श्रम कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को काम दिलाने का निर्देश दिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं हेतु जो पात्र व्यक्ति है। ग्राम सभावार सूची बनाकर लाभार्थियों को आच्छादित करें कोई पात्र लाभार्थी न छूटे। मुख्य सचिव द्वारा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल के आधुनिक आयामों व विजन पर बल दिया गया। जिसके अनुपालन में डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि तीनों तहसीलों में एसडीएम से समन्वय बनाते हुए मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल के 10 से 15 एकड़ सरकारी जमीन खोजकर चिन्ह्ति करें।

नवागत डीएम ने बताया कि आधुनिक उत्तम शिक्षा गुणवत्ता से युक्त मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल एक ही परिसर में प्री-प्राईमरी से इण्टर तक की शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद, शिक्षणेत्तर गतिविधियों पर विशेष फोकस किया जायेगा। जिससे छात्रों के व्यक्तित्व पर बहुयामी विकास हो सके।

इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, उपायुक्त स्वत रोजगार अनुराग राय, उपनिदेशक कृषि अश्वनी सिंह, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, उपायुक्त मनरेगा राजा राम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

चित्र परिचय:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button