आई 10 कार में अवैध शराब की तस्करी करते तो आरोपी गिरफ्तार,153 बॉटल, 50 देशी पाव और कार जब्त
Accused arrested for smuggling illegal liquor in i10 car, 153 bottles, 50 desi loaves and car seized

जबलपुर की गोहलपुर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की खजरी खिरिया बॉयपस की ओर से कार में दो युवक भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते हुए गोहलपुर की ओर आ रहे है।सूचना पर तत्काल अमखेरा रोड में घेराबंदी करते हुए कार को रोककर दोनो युवको का नाम पूछा गया। थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को में बताया कि जहा दोनो ने अपना नाम दीपक रजक और आदित्य साहू बताए वही कार की तलाशी लिए जाने पर कार में 153 बॉटल अंग्रेजी शराब और 50 देशी शराब के पाव मौके से बरमाद किये गए। गाड़ी समेत कुल कीमत 7 लख रुपए बताई जा रही है वही दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



