शराब की दुकान बंद करने को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल, लगाया जाम, शराब की दुकान को आग लगाने की दी….

जबलपुर जिले में मादक पदार्थ शराब की अवैध दुकान को लेकर शहर की जनता ने हल्ला बोल कार्यवाही करते हुए न केवल सड़क पर जाम लगाया बल्कि जल्द से जल्द उक्त शराब दुकान को अलग कर देने का ज्ञापन भी सौपा। राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय महिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मोहनिया क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र वासियों ने सड़क पर जाम लगाते हुए मोहनिया परशुराम वार्ड में स्थित शराब दुकान को बंद किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा। क्षेत्रीय जनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शराब दुकान के संचालित होने से आए दिन क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि घटित हो रही है वही महिलाओं का क्षेत्र में निकलना दुबर हो गया है शाम ढलते ही सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाने से महिलाएं अपने घरों के बाहर नहीं निकल पा रही हैं वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग खुलेआम सड़कों पर दारू पीकर उत्पाद मचा रहे हैं प्रदर्शनकारी जनता ने चेतावनी देते हुए विभागीय अधिकारियों से अपील की है यदि जल्द ही शराब दुकान को यहां से न हटाया गया तो आने वाले समय में जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



